देश की राजधानी दिल्ली में रात भर हुई भारी बारिश के कारण मिंटो रोड पर हुए जलभराव के चलते रविवार की सुबह लगभग 60 साल का एक व्यक्ति डूब गया। मृतक टेम्पो चालक था। वहीं एक बस चालक, कंडक्टर और एक ऑटो-रिक्शा चालक को अग्निशामक दल ने बचा लिया। बता दें कि, शनिवार रात हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली में कई स्थानों पर पानी भर गया था।
बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। लोगों को गरमी से राहत मिली है लेकिन दूसरी वजहों से उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कनॉट प्लेस के पास स्थित मिंटो ब्रिज अंडरपास पूरी तरह पानी में डूब गया है। इस पुल के नीचे डीटीसी की बसों के कई लोग भी फंस गए, जिन्हें अग्निशामक दलों ने बचाया।
#WATCH Delhi: Fire Department personnel rescue people on-board a bus that was stuck in a waterlogged road under Minto Bridge following heavy rainfall in the national capital this morning. pic.twitter.com/wBCjSRtvqw
— ANI (@ANI) July 19, 2020
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “कुंदन नाम का व्यक्ति आज सुबह कनॉट प्लेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर टाटा ऐस चलाकर जा रहा था। रात भर हुई बारिश के कारण मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव हो गया था। उसने अपनी गाड़ी को पानी के बीच से निकालने की कोशिश की लेकिन वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं।”
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ चल रही है। इस बीच, दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि दमकलकर्मियों ने दिल्ली परिवहन निगम की बस के चालक और कंडक्टर को बचा लिया है। यह भी एक ऑटो के साथ मिंटो अंडरपास में गहरे पानी में फंस गए थे। ऑटो चालक को भी बचा लिया गया है।
यह मुंबई नहीं,दिल्ली का वीडियो है।
नाले के बहाव में भरभराकर गिरते झोपड़े।
अजीब डरावना है।
दुख यह है कि हमने इस बेलगाम नाले की तरह सिर्फ शहरीकरण होने दिया।
बिना प्लानिंग के।
सज़ा भोग रहे हैं गरीब लोग।#DelhiRains pic.twitter.com/knRMlcoepT— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) July 19, 2020
दिल्ली में एक तरफ जहां बारिश ने गर्मी से राहत ही है तो वहीं, कई जगहों पर जलभराव से परेशानी भी हुई है। भारी बारिश के बाद जलभराव से कई जगहों पर जाम भी लगा है।