भारी बारिश के बाद एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर भयानक ट्रैफिक जाम लग गया है। बारिश से जलभराव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
एक महीने पहले गुड़गांव में 16 घंटे का भयंकर जाम लगा था। कल दिल्ली और उसके आसपास हुई भारी बारिश के बाद एक और ऐसा ही वाक्या सामने आया है। इस जाम में आम लोगों के साथ- साथ अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी भी लंबे समय तक फंसे रहे।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (ट्रैफिक) संदीप गोयल ने बताया कि करीब 50 से ज्यादा जगहों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक पर बहुत बुरा असर पड़ा है।
बारिश की वजह से गुड़गांव में भी जाम है। गुड़गांव के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग जाम से जूझ रहे हैं। ऑफिस टाइम होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सड़कों पर धैर्य के साथ निकलने की अपील की है।
जाम से वक़्त रहते निजात पाने के लिए सरकारी अमला तैयार दिख रहा है। जगह-जगह सड़कों पर जमा पानी को निकालने के लिए मशीनें लगाई गईं हैं।
इसे देखते हुए गुड़गांव पुलिस ने भी लोगों से सावधानी से गाड़ी चलानी की अपील की है
Heavy rains in Gurgaon, please be advised. Be patient and maintain lane discipline, we are on the job to facilitate your movements m
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) August 31, 2016