VIDEO: भारी बारिश से पानी-पानी हुई पूरी दिल्ली, कई इलाकों में जलजमाव; तालाब में तब्दील हुआ एयरपोर्ट

0

देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में देर रात से ही तेज बारिश हो रही है, जिसका सिलसिला अभी तक जारी है। दिल्ली में रात से हो रही बारिश से सड़कों पर फिर पानी भरने लगा है, यहां जगह-जगह जलभराव से यातायात पर भी काफी असर पड़ा है। जिसके कई वीडियो भी सामने आए है जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भारी बारिश के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी जलभराव हो गया।

दिल्ली एयरपोर्ट

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तेज बारिश के बाद पूरे एयरपोर्ट पर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, यह वीडियो टर्मिनल 3 का है। यहां हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में ‘आम तौर पर बादल छाए रहेंगे, भारी बारिश / गरज के साथ छींटे, रात के समय अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होगी। भारी बारिश से दिल्ली वासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, हर जगह जलजमाव बढ़ गया है।

राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है, जिससे जलजमाव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ है। रिंग रोड और गुरुग्राम जाने वाले रास्ते बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित है। ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों को डायवर्ट कर दिया है और साथ ही एडवायजरी जारी कर इन रास्तों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सापेक्ष आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 100 प्रतिशत दर्ज की गयी।

इस बीच, मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार, शनिवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। मध्यम दर्जे की बारिश होगी। शाम व रात के समय कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना भी बनी हुई है। अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है। 12 सितंबर को भी मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद 13 सितंबर से बारिश हल्की हो जाएगी।

Previous articleउत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने मथुरा-वृंदावन के 22 वार्डों को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया, शराब-मांस की बिक्री पर होगा प्रतिबंध
Next articleमुंबई में बलात्कार की शिकार महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, लोहे की रोड से प्राइवेट पार्ट पर किया गया था हमला