देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में देर रात से ही तेज बारिश हो रही है, जिसका सिलसिला अभी तक जारी है। दिल्ली में रात से हो रही बारिश से सड़कों पर फिर पानी भरने लगा है, यहां जगह-जगह जलभराव से यातायात पर भी काफी असर पड़ा है। जिसके कई वीडियो भी सामने आए है जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भारी बारिश के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी जलभराव हो गया।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तेज बारिश के बाद पूरे एयरपोर्ट पर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, यह वीडियो टर्मिनल 3 का है। यहां हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है।
#WATCH | Parts of Delhi Airport waterlogged following heavy rainfall in the national capital; visuals from Indira Gandhi International Airport (Terminal 3) pic.twitter.com/DIfUn8tMei
— ANI (@ANI) September 11, 2021
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में ‘आम तौर पर बादल छाए रहेंगे, भारी बारिश / गरज के साथ छींटे, रात के समय अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होगी। भारी बारिश से दिल्ली वासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, हर जगह जलजमाव बढ़ गया है।
राजधानी दिल्ली में आज रेकॉर्ड बारिश हो रही है। यहां जगह-जगह जलभराव से यायायात पर भी काफी असर पड़ा है। ये दिल्ली एयरपोर्ट का वीडियो है। जी हां, बारिश के बाद पूरे एयरपोर्ट पर ऐसा ही पानी भरा हुआ है।#DelhiRains pic.twitter.com/fUhf6MzJm2
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) September 11, 2021
दिल्ली की सड़कों, दिल्लीवासियों के घरों के बाद अब दिल्ली एयरपोर्ट पर बरसात के पानी से स्वीमिंग पूल बनवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी को हार्दिक धन्यवाद
हर घर पानी,हर सड़क पानी
हर एयरपोर्ट पर पानी
खूब पानी हरजगह पानी
ये है दिल्ली सरकार
पानीपानी सरकार pic.twitter.com/kAYI9WuV7l— Bishnukant Shukla (प्रयागराज वाले) (@BishnuKShukla) September 11, 2021
राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है, जिससे जलजमाव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ है। रिंग रोड और गुरुग्राम जाने वाले रास्ते बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित है। ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों को डायवर्ट कर दिया है और साथ ही एडवायजरी जारी कर इन रास्तों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।
दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सापेक्ष आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 100 प्रतिशत दर्ज की गयी।
इस बीच, मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार, शनिवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। मध्यम दर्जे की बारिश होगी। शाम व रात के समय कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना भी बनी हुई है। अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है। 12 सितंबर को भी मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद 13 सितंबर से बारिश हल्की हो जाएगी।