देश की राजधानी जिल्ली से सटे नोएडा में सलारपुर गांव के पास बुधवार (23 अक्टूबर) की सुबह एक निजी बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बस में आग लगने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि एक निजी बस का चालक आज सुबह अपनी बस में सीएनजी गैस डलवाने सेक्टर 82 स्थित सीएनजी पंप जा रहा था। लेकिन सलारपुर के पास बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
उन्होंने बताया कि घटना के समय बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी। चालक ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां पहुंचीं। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल गई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बीच सड़क पर बस धू-धू कर जल रही है।
नोएडाः सेक्टर-49 के भंगेल मार्केट में एक प्राइवेट बस में आग लग गई। हालांकि आग लगते ही यात्रियों को बस से बाहर निकलवा दिया गया था। बताया जा रहा है कि यह आग गैस लीक होने के चलते लगी। (रिपोर्ट- देवेंद्र कुमार)https://t.co/Zn4lWf5MEY pic.twitter.com/KiGG4GnqAE
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) October 23, 2019