पढ़िए: शाहरुख खान और आलिया भट्ट की ट्वीटर पर हुई ये प्यारी सी नोकझोंक

0

सोमवार को आलिया भट्ट ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और पूछा, ‘डियर ज़िंदगी, मंडे ब्लूज़ कभी खुश नहीं रह सकते क्या?’ इस वीडियो में उन्होंने शाहरुख खान को भी टैग किया। वह गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी ‘डियर ज़िंदगी’ में आलिया के गुरु की भूमिका निभा रहे हैं।

लेकिन शायद शाहरुख खान के पास भी इसका जवाब नहीं था, उन्होंने बड़ी ही चालाकी से ब्रश करने का बहाना बनाया और जवाब ढूंढने के लिए थोड़ा समय ले लिया। उन्होंने लिखा, ‘मुझे यह देखना पड़ेगा, मुझे ब्रश करने के लिए थोड़ा समय दो, अभी सोकर उठा हूं।’

फिर आलिया ने एक फोटो ट्वीट किया जिसमें लिखा था, ‘मैं इंतज़ार कर रही हूं।’ इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा,’हां हां, युवाओं का इंपेशेंस।’

कुछ देर बाद दार्शनिक अंदाज़ में जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘शायद एक अच्छा दिन बीतने का विश्वास मंडे ब्लू को हरा सकता है।और कुछ पूछना है?’

Previous articleAll personal laws need reforms but no uniform civil code: CPI-M
Next articleLower courts face shortage of over 5000 judges