तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले कर्नाटक के पहले गेंदबाज बन गए हैं। मिथुन ने यह उपलब्धि अपने 30वें जन्मदिन पर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तमिलनाडु के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल में हासिल की।

मिथुन ने तमिलनाडु की पारी के आखिरी ओवर में शाहरुख खान (27), एम. मोहम्मद (10), मुरुगन अश्विन (0) को आउट कर हैट्रिक पूरी की। उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर शाहरूख को मनीष पांडे के हाथों कैच कराया। अगली गेंद पर महमूद का कैच देवदूत पडीक्कल ने पकड़ा। अश्विन का कैच कृष्णाप्पा गौतम ने लपका और इसी के साथ मिथुन ने अपनी हैट्रिक पूरी की।
मिथुन ने इस मैच में कुल पांच विकेट अपने नाम किए। उन्होंने मुरली विजय को आउट कर तमिलनाडु को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। इसके बाद उन्होंने विजय शंकर (38) को बाहर भेजा।
A Hat-trick for Abhimanyu Mithun in the final over, becomes the first Karnataka bowler to take a hat-trick in #VijayHazare Trophy.
Tamil Nadu bowled out for 252 in 49.5 overs#KARvTN @paytm pic.twitter.com/A17K50jAxW— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 25, 2019
बता दें कि तमिलनाडु का शीर्ष क्रम पूरी तरह से विफल रहा। सिर्फ सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ही विकेट पर टिक सके। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। मुकुंद ने 110 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे। मुकुंद के साथी मुरली विजय शून्य और हाल ही में टेस्ट मैच खेलकर लौटे रविचंद्रन अश्विन आठ रन बना सके। मुकुंद को बाबा अपराजित का साथ मिला। अपराजित ने 84 गेंदों पर 66 रन बनाए और मुकुंद के साथ तीसरे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की।
148 के कुल स्कोर पर प्रतीक जैन ने मुकुंद को पवेलियन भेजा। मुकुंद के बाद आए विजय शंकर ने 38 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन 178 के कुल स्कोर पर अपराजित रन आउट हो गए और शंकर अकेले पड़ गए। कप्तान दिनेश कार्तिक 11, वॉशिंगटन सुंदर दो जल्दी पवेलियन लौट लिए।
आखिरी ओवर में मिथुन ने हैट्रिक ले तमिलनाडु को ज्यादा आगे नहीं जाने दिया। तमिलनाडु को अपना छठा खिताब जीतने के लिए अब कर्नाटक के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को जल्दी समेटना होगा। मिथुन के अलावा वी. कौशिक ने दो विकेट लिए। प्रियम और कृष्णाप्पा गौतम ने एक-एक विकेट लिया। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)