क्रिकेटर मोहम्‍मद शमी की पत्‍नी हसीन जहां ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’

0

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मंगलवार को कांग्रेस ज्वाइन कर ली। हसीन जहां ने मुंबई कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा है। संजय निरुपम ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

बता दें, हसीन जहां ने कुछ महीने पहले अपने पति मो. शमी पर धोखा देने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद कई दिनों तक यह जोड़ा मीडिया में सुर्खियों का हिस्सा बना रहा।

इस विवाद के बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे। हसीन जहां ने पुलिस में भी इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर और जांच शुरू कर दी थी।

Previous articleWATCH- New Komolika Hina Khan burns calories through 'Komolicious training'
Next articleNandita Das’s response to sexual harassment allegations against father Jatin Das divides opinion