हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की हत्या के मामले में उनकी बहन लता दहिया ने बुधवार(18 अक्टूबर) को सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति दिनेश (हर्षिता के जीजा) ने ही मेरी बहन की हत्या कराई है। हर्षिता की बहन ने लता दहिया ने कहा कि मेरी बहन मां की हत्या के मामले की गवाह थी, इसलिए मेरे पति ने उसकी हत्या कर दी।
(Facebook Photo)बता दें कि दिनेश लता का पति है और हर्षिता से रेप के आरोप में फिलहाल जेल में बंद है। दिनेश पर हर्षिता की मां की हत्या का भी आरोप है। इस मामले में पानीपत के डीएसपी देसराज ने बताया कि हर्षिता दहिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसके परिजनों से संपर्क करके सूचना दे दी गई है।
She was killed by my husband because she was a witness in my mother's murder case: Lata, sister of local singer & dancer Harshita Dahiya pic.twitter.com/mSBX0IYBHi
— ANI (@ANI) October 18, 2017
बता दें कि हरियाणा में पानीपत जिले के चमरारा गांव में अज्ञात बदमाशों ने 22 वर्षीय हर्षिता दहिया की मंगलवार(17 अक्टूबर) शाम हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हर्षिता दहिया गांव में एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के बाद शाम करीब चार बजे जब कार से घर लौट रही थीं तो तभी उनकी हत्या कर दी गयी।
पुलिस उपाधीक्षक देशराज ने कहा कि जब वह लौट रही थीं तो काले रंग की एक कार ने चमरारा के पास उनकी कार को रोक लिया और उससे उतरने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि दो अज्ञात युवकों ने गायिका के दो सहयोगियों और चालक को कार से बाहर आने को कहा तथा बाद में उन्हें गाड़ी में गोली मार दी।
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। हर्षिता मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत के नाहरा गांव की रहने वाली थी। वह फिलहाल अपनी मौसी के पास दिल्ली के नरेला में रहती थी।इस बीच हर्षिता का कुछ दिन पहले का ही एक यूट्यूब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ लोगों पर जान लेने की धमकी देने का आरोप लगाती दिख रही हैं।
हालांकि, इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती। हर्षिता वीडियो में कह रही है, ‘वीडियो हटाने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है और उसे जान का खतरा है। मगर वह धमकी देने वाले को बेनकाब कर देगी। उसे अपनी जान की परवाह नहीं।’ पुलिस का कहना है कि जल्द ही हम मामले की तह तक पहुंच जाएंगे।