कुरुक्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस में जोरदार धमाका, नौ घायल

0

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पीपली में हरियाणा रोडवेज की चलती बस में जोरदार धमाका होने से कम से कम 9 लोग घायल हो गए।

हरियाणा रोडवेज की ये बस सोनीपत से चंडीगढ जा रही थी। रास्ते में पीपली के पास इसमें जोरदार धमाका हुआ।

आज तक के मुताबिक कुरुक्षेत्र के एसपी सिमरनदीप सिंह ने बताया कि ‘ये एक कम क्षमता वाला IED धमाका था। हमने बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स को बुला लिया है। इस धमाके में इस्तेमाल की गई एक बैट्री बरामद की गई है।’

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक HR 69B-6340 नंबर की हरियाणा रोडवेज की ये बस आज सुबह सोनीपत से निकली थी। पीपली के पास इसमें धमाका हुआ जिससे खिड़कियां टूट गईं।

पुलिस ने इस बस से एक 12 वोल्ट की बैट्री और पीला बैग बरामद किया है। धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Previous articleपीएम मोदी ने किया ऐलान 65 साल में होंगे सरकारी डॉक्टर रिटायर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर दिया जोर
Next articleJose Mourinho appointed Manchester United coach