Haryana BSEH Class 10th, 12th Compartment Exam Dates Released: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीखें की जारी, छात्र bseh.org.in पर करें चेक

0

Haryana BSEH Classes 10th, 12th Compartment Exam Dates Released: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 की तारीखें जारी कर दी है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 16 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपलोड कर दिया है।

हरियाणा

वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही वेबसाइट bseh.org.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीदवार अधिक सहायता के लिए 01664-254300 और 01664-254304 हेल्पलाइन नंबरों से संपर्क कर सकते हैं। जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि, कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जिन्होंने एक या दो पेपर क्लीयर नहीं किए थे या फिर वे अपने मार्क्स से खुश नहीं हैं। ऐसे स्टूडेंट्स पास होने या फिर अंकों में सुधार करने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं।

बता दें कि, इस बार मार्च में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण फैलने की वजह से परीक्षाओं में देरी हो रही है। आमतौर पर कंपार्टमेंट की परीक्षा अगस्त- सितंबर के महीने में आयोजित हो जाती थी लेकिन इस बार महामारी की वजह से परीक्षाओं में देरी हुई है।

Previous articleझारखंड: बलात्कार के आरोप में थाना प्रभारी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो भी भेजने का है आरोप
Next article“इंसानियत नाम की कोई चीज है या नहीं”: प्रदर्शनकारी किसानों की तुलना ‘आतंकवादी’ से करने पर भड़के दिलजीत दोसांझ