Haryana Board Exams 2021: कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच सीबीएसई के बाद हरियाणा बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के बार में निर्णय बाद में लिया जाएगा। हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in को फॉलो कर सकते है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी (10वीं) एवं सीनियर सेकेंडरी (12वीं) (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होनी थीं। लेकिन अब हालात की समीक्षा करने के बाद ही 12वीं की परीक्षा की नई तिथियों पर फैसला होगा। हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने यह जानकारी दी। हालांकि, अभी हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के छात्रों का रिजल्ट निकालने का फॉर्मूला स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन यह जरूर कहा है कि 10वीं का परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर निकाला जाएगा। इंटरनल असेसमेंट के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे।
प्रदेश में सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) अप्रैल-2021 की परीक्षाएं 20 अप्रैल से आयोजित की जानी थीं। सेकंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 12 मई तक चलनी थीं और सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 20 अप्रैल से आरंभ होकर 17 मई तक चलनी थीं।
शिक्षा विभाग के अनुसार दसवीं कक्षा में सरकारी तथा निजी स्कूलों के चार लाख 68 हजार 786 विद्यार्थी हैं। इसके अलावा 12वीं कक्षाओं में दो लाख 89 हजार 514 विद्यार्थी हैं। इसके अलावा करीब एक लाख वे विद्यार्थी हैं जिन्होंने कोरोना काल के दौरान प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों का रुख किया है।
बता दें कि, हरियाणा बोर्ड से पहले सीबीएसई, यूपी बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, एमपी बोर्ड भी कोरोना के कारण अपनी परीक्षाएं स्थगित कर चुके हैं। सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट निकालने का फैसला किया है।