Haryana Board BSEH Classes 10, 12 Admit Cards Released: बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है। स्कूल के अधिकारी BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर से उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करके उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र अपने एडमिट कार्ड अपने स्कूलों से प्राप्त करेंगे।
हरियाणा में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होगी और 12 मई 2021 को समाप्त होगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी और 17 मई 2021 को समाप्त होगी। बोर्ड ने पहले कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के समय में बदलाव किया था। कक्षा 10वीं की परीक्षा, और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा अब 11:30 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहले परीक्षाएं 12:30 बजे शुरू होने वाली थीं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- सबसे पहले BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएँ।
- उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध “admit card link” के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखने लगेगा।
- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी निकालकर रख लें।
बता दें कि, हरियाणा बोर्ड ने 12 अप्रैल तक करेक्शन विंडो भी ओपन की है। जो छात्र, हस्ताक्षर या फोटोग्राफ में करेक्शन करना चाहते हैं वे 300 रुपये फीस जमा करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से करेक्शन कर सकते हैं।