हरियाणा में दलित लड़की के गैंगरेप पर मीडिया की चुप्पी: सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रैंड चलाकर अपने कंधों पर उठाई खबर की जिम्मेदारी

0

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि इन तीन दिनों में इस लड़की के प्राइवेट पार्टस को क्षत-विक्षतः कर दिया गया था। पहचान छिपाने की खाितर सिर को चकनाचूर कर दिया था। जबकि पीड़ित के मां-बाप ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद लाश बरामद की गई।

इस घटना के विरोध में पहली बार ऐसा हुआ है कि हरियाणा के स्कूलों में छात्राओं ने जाने से मना कर दिया उन्हें डर है कि उनके साथ भी ऐसी किसी घटना को अंजाम न दे दिया जाए। इतनी बड़ी बात हो जाने पर भी मीडिया की नींद नहीं टूटती वो चुडै़ल के खुलासे, केजरीवाल का विस्फोट, लालू का पर्दाफाश दिखाने में व्यस्त हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मुद्दे की अहमियत को समझते हुए को #और_कितनी_निर्भया ट्रैंड कराकर अपना विरोध दर्ज कराना शुरू किया है। अब देखना यह होगा कि राष्ट्रीय मीडिया रोहतक की इस निर्भया पर कब जागेगा। सोशल मीडिया पर इस मामले पर विरोध दर्ज कराने वालों की भारी संख्या देखी गई। जहां इस बात को लेकर लोगों ने अलग-अलग तरह से सरकार पर निशाना साधा वहीं मीडिया की चुप्पी पर भी प्रहार किया।

1
2
Previous articleबेनामी संपत्ति के आरोप में लालू यादव के 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग का छापा
Next articleI-T raids in benami land deal case linked to Lalu Prasad