गुजरात पाटीदार आरक्षण आंदोलन के मुखिया हार्दिक पटेल ने आशंका जताई है कि राजस्थान की बीजेपी सरकार उनका फर्जी एनकांउटर कर उन्हें मार सकती है।
पीटीआई भाषा की खबर के अनुसार, हार्दिक पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि राजस्थान की बीजेपी सरकार एनकांउटर करवा कर उन्हें मार सकती है। हार्दिक पटेल ने साफ किया कि जिस तरह की सख्ती उनके घर के बाहर पुलिस दिखा रही है, वैसी तो अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं हुआ करती थी और उन्हें अंदेशा है कि बीजेपी कहीं उन्हें आतंकवादी बताकर फर्जी एनकाउंटर ना करवा दे।
अदालत का आदेश है कि वह गुजरात में नहीं रह सकते, बाकि पूरे देश में कहीं भी जा सकते हैं। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि पता नहीं राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।… वह अपना आंदोलन अदालत के आदेशों की पालन के साथ जारी रखेंगे। राजस्थान में भी टीएसपी (जनजातीय उपयोगिता क्षेत्र) आंदोलन, गुर्जर आंदोलन और राजपूत समाज द्वारा आरक्षण की मांग की जा रही है और जरूरत होने पर वे इनके समर्थन में खड़े नजर आएंगे।
हार्दिक ने कहा कि वह अदालत के आदेश की पालन करते हुए आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े। उदयपुर की पुलिस ने प्रतापनगर इलाके में नजरबंद कर रखा हुआ है। प्रतापनगर पुलिस हार्दिक पटेल को अपने घर से बाहर भी नहीं निकलने दे रही हैं।
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल के घर के बाहर 6 महिने के लिए पुलिस की अस्थाई चौकी बनाई गई हैं और आने वाले हर व्यक्ति की फोटोग्राफी कर उनके नाम और नंबर नोट किए जा रहे हैं।