गुजरात में पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने 18 दिनों से जारी अपने अनशन को बुधवार(13 सितंबर) को खत्म कर दिया है। हार्दिक अपने समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर 25 अगस्त से अनशन पर बैठे हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनका अनशन खत्म करवाने के लिए पाटीदार समुदाय के नेता सीके पटेल, नरेश पटेल, जेराम पटेल मंच पर पहुंचे और अपने हाथ से उन्हें नारियल और नींबू पानी पिलाया। अनशन तोड़ने से पहले हार्दिक ने ट्वीट कर कहा था कि कुछ प्रमुख लोगों ने मुझे कहा कि तुम्हें ज़िंदा रहकर लड़ाई लड़नी हैं और सब का सम्मान करते हुए वह आज उन्नीसवें दिन अपना उपवास आंदोलन ख़त्म करूँगा।
अपना उपवास तोड़ने से पहले हार्दिक ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “किसानों एवं समाज की कुलदेवी श्री उमिया माताजी मंदिर-उंझा और श्री खोड़ल माताजी मंदिर-क़ागवड के प्रमुख लोगों ने मुझे कहा कि तुम्हें ज़िंदा रहकर लड़ाई लड़नी हैं। सब का सम्मान करते हुए अनिश्चितकालिन उपवास आंदोलन के आज उन्नीसवें दिन दोपहर तीन बजे उपवास आंदोलन ख़त्म करूँगा।”
पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल 25 अगस्त से पाटीदार (पटेल) समुदाय को नौकरी और शिक्षा में आरक्षण देने और गुजरात के किसानों का कर्ज माफ करने की मांग करते हुए शहर के बाहरी क्षेत्र स्थित अपने घर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे।
देखिए वीडियो
पाटीदार आरक्षण: 18 दिन बाद पानी पीकर हार्दिक पटेल ने तोड़ा अनशन.@HardikPatel_ @Bhuppi_News24
अन्य वीडियो – https://t.co/5XNa9Vk6cy pic.twitter.com/QsErRWjik5
— News24 (@news24tvchannel) September 12, 2018