गुजरात पहुंचते ही हार्दिक पटेल का पीएम मोदी पर निशाना कहा, दो लाख का सूट पहनते हो खुद को गांधी कहते हो

4

अपने गृह राज्य से बाहर छह महीने का समय बिताने के बाद पटेल कोटा आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल आज गुजरात लौट आए और राजस्थान की सीमा से सटे रतनपुर में उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।

आज दोपहर रतनपुर सीमा से अपने गृह राज्य में जैसे ही हार्दिक ने प्रवेश किया पटेल समुदाय के सैकड़ों नौजवानों ने उनका स्वागत किया। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा ”दो लाख रुपये का सूट पहनते हो और आप खुद को गांधी कहते हो। आप चरखे के पास बैठ नहीं सकते और खुद को गांधी कहते हो।” उन्‍होंने पाटीदार आरक्षण आंदोलन को फिर से जिंदा करने का आह्वान भी किया।

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने बताया कि वहां पहुंचने पर हार्दिक ने अपने समुदाय के लिए न्याय पाने का संकल्प जताते हुए कहा, ‘‘महान नेताओं और शहीदों की इस धरा को मैं नमन करता हूं। मैं हमेशा अपने समुदाय के लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा।’’ उनकी भविष्य की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘समय आने पर रणनीति अपनायी जाएगी, मैं इसका अभी खुलासा नहीं कर सकता।’’ गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पटेल आन्दोलन के अग्रणी नेता हार्दिक पटेल ने छह महीने का समय उदयपुर में बिताया।

Previous articleCentral govt minister expresses unhappiness over Hindi used in official papers
Next articleNew CBI chief could be named by 20 January: Modi govt to SC