गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंके- हार्दिक पटेल

0

गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने नोटबंदी के कदम को लेकर रविवार को केंद्र पर निशाना साधा और दावा किया कि इससे सिर्फ आम आदमी की मुश्किलें बढ़ी हैं।

हार्दिक ने राजकोट के भयावदर कस्बे में अपने समुदाय के लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।उन्होंने दावा किया कि 500 और 1,000 रूपये के पुराने नोट को चलन से बाहर करने के कदम से सिर्फ गरीब लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं।

भाषा की खबर के अनुसार, हार्दिक ने कहा कि बैंकों के बाहर कतारों में सिर्फ गरीब लोग खड़े हो रहे हैं। उन्होंने पटेल समुदाय के लोगों से अनुरोध किया कि वे अगले साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंके।

Previous articleBhagwant Mann to contest against Sukhbir Badal: Kejriwal
Next articleBSF head constable killed in cross-border firing in Rajouri