कांग्रेस में शामिल होने की खबर का हरभजन सिंह ने किया खंडन

0

हरभजन सिंह कांग्रेस में शामिल होकर जालंधर से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। इस खबर का हरभजन सिंह ने पूरी तरह से खंडन कर दिया है और कहा कि राजनीति में शामिल होने का मेरा कोई इरादा नहीं है। इस तरह की अफवाहे फैलाना बंद करों।

Harbhajan Singh

आपको बता दे कि कहा जा रहा था क्रिकेटर हरभजन सिंह को कांग्रेस में शामिल करने की कोशिशें हो रही हैं। चर्चा है कि उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव में जालंधर से टिकट दिया जा सकता है।

हरभजन सिंह ने अब इस खबर का पूरी तरह से खंडन करते हुए राजनीति में ना आने की अपनी मंशा जाहिर की है। उन्होंने टिवीट कर इस बात की जानकारी दी।

 

Previous articleDeja Vu! With UP polls around, PM Modi invokes Pakistan, likens those opposing note ban to Pak helping terrorists
Next articleDelhi High Court adjourns sine die pleas against demonetisation