जब दरवाजे के बीच में फंस गया उसका हाथ और फिर चल पड़ी ट्रेन, कमजोर दिल वाले ना देखे यह वीडियो

0

इस वीडियो में आप देख सकते है कि, लोग उसकी मदद के लिए कैसे इधर-उधर भाग रहें है और ट्रैन को रोकने की कोशिश भी करें है। एनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक, वहीं रेलवे स्टाफ का कहना है कि वह शख्स गलती से उस ट्रेन मे चढ़ गया था और उतरने की जल्दबाजी में उसके साथ यह घटना घटी।

सुकून की बात यह रह कि वह यात्री अपनी उंगलियों को ट्रेन के दरवाजे से बाहर निकालने में कामयाब रहा, इस पूरे मामले में उसे किसी तरह की चोट भी नहीं आई।

1
2
Previous articleKings XI owners, players attend IPL after-match party
Next articleदुनिया के नंबर वन गेम चेंजर बने मुकेश अंबानी, फोर्ब्स की लिस्ट में मिला पहला स्थान