ट्रंप की फटकार के बाद आतंकी हाफिज सईद के संगठनों पर पाकिस्तान ने कसा शिकंजा, चैरिटी जुटाने पर लगाई रोक

0

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के आंख तरेरने के बाद पाकिस्‍तान आनन-फानन में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद के संगठनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसीपी) ने सोमवार (1 दिसंबर) को मुंबई हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के चंदा इकट्ठा करने पर पाबंदी लगा दी।

File Photo: AFP

जेयूडी के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल अन्य संगठनों पर भी यह पाबंदी लगाई गई है। एसईसीपी की ओर से जारी एक अधिसूचना के हवाले से ‘डॉन’ अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आयोग ने सभी कंपनियों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति की सूची में दर्ज सभी संगठनों और व्यक्तियों को नकद चंदा देने से मना कर दिया है।

सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध सूची में जेडीयू के साथ-साथ लश्कर-ए-तैयबा, फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ), पासबां-ए-अहले-हदीस और पासबां-ए-कश्मीर जैसे संगठन भी शामिल हैं। इसके साथ ही पाक ने हाफिज सईद से जुड़े चैरिटी संगठनों और वित्तीय संसाधनों को अपने कब्जे में लेने की तैयारी की है।

बता दें कि पूरे पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद के 300 से ज्यादा स्कूल और अस्पताल चलते हैं। उसके चैरिटी संगठनों में करीब 50,000 लोग काम करते हैं। माना जा रहा है कि हाफिज के चैरिटी संगठनों के पास करोड़ों की संपत्ति है। रिपोर्ट के मुताबिक, 19 दिसंबर को पाकिस्तान के तमाम प्रांतों और केंद्र सरकार के विभागों को जारी आदेश में हाफिज की संपत्तियों को कब्जे में लेने को कहा गया है।

पाकिस्तान को मदद देना मूर्खता: अमेरिका

इससे पहले अमेरिका ने अर्से से दोस्त रहे पाकिस्तान पर नए साल की शुरुआत में जबरदस्त हमला बोला। पाकिस्तान को धोखेबाज और झूठा बताते हुए अमेरिका ने कहा कि अब उसकी ओर से इस्लामाबाद को कोई मदद नहीं मिलेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार (1 दिसंबर) को ट्वीट में कहा, पिछले 15 साल से पाकिस्तान अमेरिका को बेवकूफ बनाकर 33 अरब डॉलर की सहायता हासिल कर चुका है। इसके बदले उसने धोखे और झूठ के सिवाय कुछ नहीं दिया। ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान हमारे नेताओं को बेवकूफ समझता है।

ट्रंप ने नए वर्ष के अपने पहले ट्वीट में कहा कि, पाकिस्तान ने उन आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करा रखी है, जिनकी हम अफगानिस्तान में तलाश करते रहे हैं। जबकि अफगानिस्तान को थोड़ी मदद ही दी जाती है। इसको अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ यह अब तक की सबसे तीखी टिप्पणी है।

दुनिया को सच्चई बताएंगे: पाक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े प्रहार पर बौखलाये पाकिस्तान ने पलटवार किया है। पाकिस्तान ने कहा है कि हम इसका जवाब देंगे और दुनिया को सच्चई बताएंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भी ट्वीट कर ट्रंप को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इंशाल्लाह। दुनिया को सच का पता चलना चाहिए। तथ्य और कल्पनाओं का अंतर लोगों को मालूम होना चाहिए

एक पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि ट्रंप द्वारा यह टिप्पणी करने के कुछ ही समय बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से मुलाकात की। पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल के अनुसार, ‘बैठक में ट्रंप के बयान की समीक्षा की गई। दोनों नेताओं ने देश की विदेश नीति पर चर्चा की।’

Previous articleClaims on women Hajj pilgrims: Prime Minister Narendra Modi ridiculed on social media
Next articleहरियाणा के पलवल में 6 लोगों की दिल दहलाने वाली हत्या को अंजाम देने वाला साइको किलर गिरफ्तार