फिलिस्तीन के हैकर्स ने इस्राइली टीवी चैनल को हैक कर किया अजान का प्रसारण

0

इजराइल द्वारा फिलिस्तीन की मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अज़ान देने पर रोक लगाने का कानून पारित करने के बाद से ही इस्लामिक जगत में काफी नाराजगी हैं।

फिलिस्तीनियों और अरबों ने इजराइल के इस कदम की काफी आलोचना की हैं. इजराइल की मंत्रिमंडल में अरबी सांसदों ने अज़ान देकर अपना विरोध जताया हैं. वहीँ फिलिस्तीनियों ने घरों पर अज़ान देकर इजराइल के इस कानून की मुखालिफ़त की हैं।

मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार, लेकिन अब फिलिस्तीन के हैकरों ने इस्राईल के चैनल टू का प्रसारण हैक कर अज़ान को प्रसारित किये हैं. हैकरों ने इजराइल के क़ानून का विरोध करते हुए इस्राईली टीवी चैनल का प्रसारण हैक करके उस पर अज़ान प्रसारित की है साथ ही इस्राईल विरोधी नारे भी प्रसारित किये।

गौरतलब रहें कि इससे पहले भी फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध मोर्चे ने भी इस्राईली टीवी चैनलों की फ़्रीक्वेन्सियों को हैक करके इस्राईली टीवी चैनलों से अपना संदेश जारी कर चुके हैं।

Previous articlePrime Minister Narendra Modi must clarify situation: Mamata Banerjee
Next articleEmployees in India may get lower salary hike next year: Report