रविवार (12 फरवरी) को कुछ हैकरों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट को हैक कर लिया। नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने बताया कि हैकिंग के बाद गृह मंत्रालय की वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम इस मामले को देख रही हैं।
बता दें कि, गृह मंत्रालय की वेबसाइट www.mha.nic.in को खोलने पर ‘This site can’t be reached’ का एरर आ रहा है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कोई साइबर अटैक है या तकनीती खराबी। अधिकारियों ने बताया कि हैकिंग के प्रयास का पता लगने के बाद एनएसजी की वेबसाइट को यहां स्थित उसके मुख्यालय से ब्लॉक कर दिया गया था।
मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक़, 2015 में 164 वेबसाइट, 2014 में 155 और 2013 में 189 यानी पिछले चार सालों में 700 साइट्स हैक की गई हैं। मंत्रालय का कहना है कि साइबर क्राइम के इस मामले में 8,348 आरोपी गिरफ्तार भी किया जा चुका है।