दलितों के हक में आवाज़ उठाने पर गुजरात विधानसभा ने 44 कांग्रेस विधायकों को किया निलंबित

0

गुजरात विधानसभा में दलितों के हक में आवाज उठाना कांग्रेस विधायकों को महंगा पड़ा। गुजरात में विधानसभा अध्‍यक्ष ने 44 कांग्रेस विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। विधानसभा अध्‍यक्ष ने दो विधायकों को छोड़ बाकी सब को निलंबित कर दिया।

दरअसल, GST के लिए दो दिन के विशेष सत्र में ये विधायक उना में दलितों की पिटाई के मामले में जांच की मांग कर रहे थे, जिसके बाद विधानसभा अध्‍यक्ष ने इन विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। शंकर सिंह वाघेला और मोहन सिंह राठवा को छोड़ सभी विधायकों को निलंबित किया है।

 

Previous articleIIT Kanpur scholar’s death: suspended doctor given clean chit
Next articleIt’s raining money for PV Sindhu, land for ‘dronacharya’ Gopichand