गुजरात के सूरत में रैली की अनुमति नहीं दिए जाने से आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुस्से में हैं।
केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि गुजरात सरकार सूरत में आम आदमी पार्टी यानी आप को रैली करने की इजाजत नहीं दे रही है।
इस बात पर आप के संयोजक ने ट्वीट में लिखा, ‘‘गुजरात सरकार सूरत में रैली करने की इजाजत क्यों नहीं दे रही? इस पर एक महीने से अधिक समय से जोर दे रहे हैं।’’ आप पिछले महीने सूरत में रैली करना चाहती थी लेकिन इसे रद्द करना पड़ा था।
Why Guj govt not giving permission to hold rally in Surat? Pursuing for more than a month. https://t.co/199ogqig8p
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 29, 2016
उन्होंने कहा कि सूरत के ही एक क्षेत्र में उनके द्वारा कुछ दिन पहले संबोधित की गई नुक्कड़ सभा को ही वहां के प्रशासन ने पहले अनुमति नहीं दी। पूरे मामले को उलझाए रखा गया। कार्यक्रम शुरू होने से आधा घंटा पहले अनुमति दी गई।
केजरीवाल के इन आरोपों के बाद अब गुजरात सरकार पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। और सवाल यही खड़ा हो रहा है कि क्या गुजरात सरकार किसी के अधीन होकर काम कर रही है और क्या ये किसी इंसान के अधिकारों का हनन नहीं है।