गुजरात: कांग्रेस के एक और विधायक ने दिया इस्तीफा

0

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से एक दिन पहले जामनगर (ग्रामीण) से विधायक वल्लभ धारविया ने पार्टी छोड़ दी और विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को सोमवार दोपहर को इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि, पिछले चार दिनों में कांग्रेस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दिया है।

त्रिवेदी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘धारविया ने जामनगर (ग्रामीण) के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुझे बताया कि वह स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं।’ धारविया के इस्तीफे से पहले उनकी पार्टी के पूर्व सहयोगी परषोत्तम सबारिया ने आठ मार्च को ध्रांगधरा विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गए थे।

आठ मार्च को माणवदर से कांग्रेस विधायक जवाहर चावड़ा ने भी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और वह भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें नौ मार्च को विजय रुपाणी सरकार में मंत्री बनाया गया था। पिछले कुछ महीने में गुजरात में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों की संख्या पांच हो गई है।

इन पांच विधायकों के अलावा कांग्रेस ने एक और विधायक गंवा दिया जब भगवान बराड़ को पांच मार्च को सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। उन्हें अवैध खनन मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

पिछले साल जुलाई में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक कुंवरजी बावलिया ने भी इस्तीफा दे दिया था और उन्हें बाद में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। वह तब बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव जीते थे। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleबरी होने के महीनों बाद, काले हिरण मामले में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी और तब्बू को मिला ताजा नोटिस
Next articleShocker! BJP minister Anantkumar Hegde calls Rahul Gandhi son of ‘Muslim,’ asks Congress president to undergo DNA test