गुजरात के फतेहपुरा से बीजेपी विधायक रमेश कटारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक एक पब्लिक मीटिंग में कथित तौर पर मतदाताओं को धमकाते हुए कह रहें है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हर जगह पर कैमरा लगा रखा है। कौन बीजेपी को वोट देगा कौन कांग्रेस को ये पीएम मोदी को पता चल जाएगा।
वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक लोगों से कह रहें है, आपको ईवीएम पर कमल का निशान और जसवंत सिंह भाभोर (दाहोद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी) की तस्वीर नजर आएगी, आपको वही बटन दबाना है। वहां कोई गलती नहीं होनी चाहिए, क्योंकि मोदी साहब ने इस बार कैमरे लगवा रखे हैं। कौन बीजेपी को वोट देगा और कौन कांग्रेस को वोट देता है, सब पता लग जाएगा।
बीजेपी विधायक ने आगे कहा, आधार कार्ड और सभी कार्डों पर आपकी तस्वीर है। अगर आपके बूथ पर कम वोट पड़ते हैं तो वह यह पता करने आएंगे कि किसने वोट नहीं दिया और फिर आपको कोई काम नहीं मिलेगा। उनके इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गुजरात: दाहोद जिले की फतेह्पुरा सीट के BJP MLA रमेश कटारा का वीडियो वायरल
कहा- तुमको कमल के निशान पर बटन दबाना है, मोदी कैमरे से सब कुछ देख रहे है।अन्य खबरें- https://t.co/wLjfQvj8nZ @Bhuppi_News24 #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/NLGNDqTWjy
— News24 India (@news24tvchannel) April 16, 2019
मालूम हो कि, चुनाव आयोग ने भड़काऊ भाषण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा मुखिया मायवती, केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता मेनका गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद नेता जहरीले बयान और लोगों को धमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं।