गुजरात में सरकारी अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी

0

गुजरात के खेड़ा के नादियाड में सरकारी अस्पताल से आज एक नवजात शिशु को चुरा लिया गया।

भाषा की एक खबर के अनुसार, पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता ने रूकैया शबाइ ने आज दोपहर करीब दो बजे नादियाड सिविल अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया।

फौरन बाद, खुद को अस्पताल की स्वयंसेविका बताने वाली एक महिला उनके पास पहुंची और शिशु को टीकाकरण के लिए ले जाने की पेशकश की। तब रूकैया के परिवार के सदस्य आसपास थे। महिला बच्चे को लेकर गई और उसके पीछे रूकैया की बहन भी गई लेकिन कथित स्वयंसेविका बच्चे को यह कहते हुए वापस ले आई कि जिस कक्ष में टीकाकरण होना है वो बंद है।

समकर एजेंसी ANI ने सीसीटीवी की तस्वीरें ट्विटर पर डाली जिमें एक महिला को शिशु के साथ भागते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस ने बताया कि बाद में जब रूकैया का पति घर गया था और उनकी बहन अस्पताल से बाहर गई हुई थी तब वह महिला आई और बच्चे को लेकर नदारद हो गई।

पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में महिला दिख रही है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं

Previous articleJudge who slammed CBI for raiding Arvind Kejriwal’s PS office, transferred
Next articleTwitter war after journalists criticise Delhi government over fresh allegations on corruption