गुजरात : एटीएस ने कच्छ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा

0

गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित तौर पर जासूसी का काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को आज पड़ोसी देश की सीमा से सटे कच्छ जिले से गिरफ्तार किया गया।

Photo courtesy: india.com

एक पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘एटीएस को कच्छ के खावडा गांव के दो निवासियों पर पाकिस्तान के आईएसआई के जासूस के तौर पर काम करने का संदेह था और उन पर पिछले एक वर्ष से करीबी निगाह रखी जा रही थी. दोनों को आज एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया।’’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि उनके घरों की तलाशी के दौरान एटीएस ने उनके पास से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।’’ भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच यह गिरफ्तारी हुई है।

Previous articleIndia rejects Pakistan’s reference to women’s condition in Kashmir
Next articleBJP worker hacked to death: statewide bandh in Kerala begins