जयपुर: एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए जीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

0

राजस्थान के अलवर जिले में केंद्रीय उत्पाद कर विभाग के एक जीएसटी इंस्पेक्टर को एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अलवर जिले में तैनात जीएसटी इंस्पेक्टर शायर सिंह को एक लाख रुपये की राशि के साथ सोमवार रात पकड़ा गया। आरोप है कि सिंह ने यह राशि एक व्यापारी से रिश्वत के रूप में ली।

आरोप है कि इंस्पेक्टर ने शिकायकर्ता लोकपाल सैनी से उसके खिलाफ जीएसटी का मामला नहीं बनाने के लिए चार लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। मामला तीन लाख रुपये में तय हुआ जिसकी पहली किस्त लेते हुए वह गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है।

Previous articleपश्चिम बंगाल: संतरागाछी स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ में 2 की मौत, 14 घायल
Next articleCBI में घूस पर घमासान: डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना दोनों छुट्टी पर भेजे गए, नागेश्वर राव अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त