ग्रिड फेल होने से मुंबई, बांद्रा और ठाणे समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप, लोकल ट्रेन और ट्रैफिक सेवाओं पर भी असर; लाखों लोग फंसे

0

ग्रिड फेल होने की वजह से मुंबई के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कई इलाकों में सोमवार को बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली आपूर्ति ठप होने से लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित हो गई है। कई इलाकों में ट्रैफिक सिग्नल भी काम नहीं कर रहे, जिससे लाखों यात्री सुबह से फंसे हुए हैं।

मुंबई
फोटो: ANI

शहर के इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बोर्ड के मुताबिक, ‘TATA की बिजली सप्लाई में कुछ दिक्कत आने की वजह से बिजली बाधित हुई है।’ पश्चिमी रेलवे ने कहा है कि यह Tata Power में एक ग्रिड में गड़बड़ी आने के चलते हुआ है। खबरों के मुताबिक, बांद्रा, कोलाबा, माहिम इलाके में सुबह 10 बजे से बत्ती गुल है।

बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाइ ऐंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने ट्वीट कर कहा है, ‘टाटा इनकमिंग की इलेक्ट्रिक आपूर्ति बाधित होने से शहर को बिजली नहीं मिल पा रही है। असुविधा के लिए खेद है।’

बिजली जाने की वजह से सेंट्रल और वेस्टर्न लाइन पर कई उपनगरीय ट्रेनें रुक गई हैं। सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर कहा, ‘CR पर मुंबई की उपनगरीय ट्रेनें ग्रिड फेल हो जाने के चलते रुक गई हैं। हम जल्द ही अपडेट देंगे। कृपया थोड़ा धैर्य रखें।’

वहीं, वेस्टर्न लाइन के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, ‘10.05 बजे टाटा पॉवर कंपनी में एक ग्रिड फेल हो जाने के चलते ट्रैक्शन पावर बाधित हुआ है, जिसके बाद चर्चगेट से बोरीवली के बीच में ट्रेन की सुविधा को बंद रखा गया है। ट्रैक्शन पावर रीस्टोर होते ही सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी। यात्रियों से सहयोग का आग्रह किया जा रहा है।’

लोग सोशल मीडिया पर पावर कट को लेकर शिकायत कर रहे हैं। कुछ ने हैरानी जताई तो कुछ ने पूछा कि क्या ये समस्या पूरे शहर में है? शहर में कब तक बिजली आएगी, इसके बारे में अभी कुछ निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता। बिजली की आपूर्ति को फिर से शुरू करने के लिए काम जारी है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इतने बड़े स्तर पर बिजली जाने की घटना पहली बार हुई है।

Previous article“लेकिन हम KBC की भी नकल करते हैं”: ‘द कपिल शर्मा शो’ में रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी की नकल करने के फैसले पर कीकू शारदा ने तोड़ी चुप्पी
Next articleDU Admissions 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू, छात्र ug.du.ac.in पर जाकर ऐसे करें आवेदन