कश्मीर के शोपियां में पीडीपी विधायक के घर ग्रेनेड फेंका गया

0

कश्मीर के शोपियां शहर में सत्तारूढ़ पीडीपी के एक विधायक के आवास पर आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंककर हमला किया।

हालांकि, पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को फेंके गए ग्रेनेड के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है।

भाषा की खबर के अनुसार,एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “मंगलवार रात 11:10 बजे शोपियां के विधायक मोहम्मद यूसुफ भट के आवास पर आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका

उन्होंने बताया कि ग्रेनेड आवास के परिसर में गिरा, लेकिन इससे हुए विस्फोट में कोई नुकसान नहीं हुआ।
नुकसान नहीं हुआ।

Previous articleIt is time to face realities. The war drums are sounding
Next articlePM Modi chairs high-level Cabinet panel on security