पुलवामा आतंकी हमला: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मीरवाइज उमर फारूक समेत पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ली

0

पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को बड़ा फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मीरवाइज उमर फारूक समेत पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है।

पुलवामा
फाइल फोटो: मीरवाइज उमर फारूक

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रशासन की ओर से जिन अलगाववादी नेताओं को मिली सुरक्षा वापस ले ली गई है उसमें मीरवाइज उमर फारूक, शबीर शाह, हाशिम कुरैशी, बिलाल लोन और अब्दुल गनी भट शामिल हैं। अधिकारियों ने रविवार (17 फरवरी) को बताया कि इन पांच नेताओं और दूसरे अलगाववादियों को किसी भी तरह से सुरक्षा कवर नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि हमले के बाद कश्मीर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) से संपर्क रखने वालों को दी जा रही सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी। ख़बरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर प्रशासन के गृह सचिव ने अलगाववादियों को मिली सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि गुरुवार (14 फरवरी) की शाम जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 42 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, हर कोई शहादत को नमन कर रहा है।

बॉलिवुड की लगभग सभी बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए इस अटैक में शहीद होने वाले सैनिकों और उनके परिवारों के लिए दुख जताया है और सुरक्षाबलों पर हुए इस कायराना आतंकी हमले पर गुस्सा जाहिर किया है।

Previous articleफेसबुक पोस्ट को लेकर गुवाहाटी की महिला टीचर सस्पेंड, पुलवामा आतंकी हमले पर की थी यह टिप्पणी
Next articlePulwama terror attack: India under Modi once again leads the war on terrorism, in its own questionable way