कांग्रेस का सवाल- क्या मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था के लिए यही ‘अच्छे दिन’ हैं?

0

कांग्रेस ने बुधवार(6 जून) को अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों का हवाला देते हुए देश की आर्थिक स्थिति खराब होने का दावा किया और आरोप लगाया कि इसको लेकर सरकार बेखबर है और रिजर्व बैंक दुविधा में है।

file photo

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था के लिए यही ‘अच्छे दिन’ हैं?

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार(6 जून) को ट्वीट कर कहा, ‘विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा जनवरी-मई, 2018 के दौरान 41,216 करोड़ रुपये की निकासी की गई। चालू खाता घाटा 3.2 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया।’

उन्होंने दावा किया कि निर्यात गिर गया है, आयात और व्यापार घाटा बढ़ गया है। रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था की इस स्थिति को लेकर सरकार बेखबर है और रिजर्व बैंक दुविधा में है।

बता दें कि, रणदीप सुरजेवाला ने अपने इस ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट की ख़बर का लिंक भी शेयर किया है।

Previous articleतेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला, बोले- “हमें जनता चुनकर भेजती है, ये राजतंत्र नही लोकतंत्र है”
Next articleमंदसौर पहुंचे राहुल गांधी का ऐलान- कांग्रेस की सरकार आएगी तो 10 दिन के अंदर मध्य प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा