हिमाचल प्रदेश में मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन की चपेट में हिमाचल रोडवेज की दो बसों के आने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक लापता हैं। हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। कुछ घर भी जमींदोज हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि दोनों बसों में 50 से अधिक लोग सवार थे। बादल फटने से भीषण भूस्खलन हुआ।
Cartoon by Manjulराज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि सभी शव बरामद किए जाने तक बचाव अभियान जारी रहेगा। मारे गए लोगों में जम्मू-कश्मीर व पंजाब के लोग भी शामिल हैं। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं मंडी में भूस्खलन संबंधी हादसों में लोगों की मौत होने से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है।’
गोरखपुर हादसे पर चुप्पी
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्षेत्र गोरखपुर की बदहाल व्यवस्था को दर्शाने वाली घटना के सामने आने के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है। बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 48 घंटे के दौरान 33 और पिछले छह दिनों में 64 से अधिक मासूमों की मौत ने सबको झकझोर दिया है। इस हादसे से पूरा देश सदमे में है।
यह घटना देसी-विदेशी मीडिया सहित सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। लेकिन हर छोटी-बड़ी बात के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले पीएम मोदी की तरफ अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। घटना के इतने दिनों बाद भी अपने आप को जनता का प्रधान सेवक बताते वाले पीएम मोदी का यूं खामोश रहना अब लोगों को खटक रहा है।
लोगों ने उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की इस चुप्पी पर घमासान मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं इस वजह से मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भूस्खलन के फौरन बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त कर दिया, लेकिन गोरखपुर में मासूमों की मौत पर वह चुप क्यों हैं?
मोदी जी ने हिमाचल में हुए भूस्खलन पर ट्वीट कर दिया
मगर गोरखपुर नरसंहार पर नहीं
क्योंकि चुनाव हिमाचल में है UP में नहीं#सिर्फ_वोट_का_देवता— Dheeraj Malviya (@Dheeraj321456) August 14, 2017
https://twitter.com/I_Atheist_/status/896290612642578433?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.firstpost.com%2Findia%2Fgorakhpur-hospital-tragedy-modimustspeak-trends-as-twitterati-expresses-anger-over-pms-silence-3923053.html
The life of Indians is of no value for the PM. He is pained at tragedies across the world but unmoved seeing Indians in pain. #ModiMustSpeak
— Gaurav Pandhi गौरव पांधी (@GauravPandhi) August 12, 2017
UP में इलेक्शन तो है नही तो सात्वना दे गोरखपुर त्रास्दी के लिए ,मोदी अतीस्वार्थी है
— शूद्र साहब (@bse_shail) August 14, 2017
कॉंग्रेस शासित राज्य में हुई प्राकृतिक आपदा पर दुख और भाजपा शासित राज्यों में मानव निर्मित नरसंहार पर चुप्पी ?
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) August 13, 2017
भाजपा शासित UP में मासूमों की मौत पर चुप रहना और कांग्रेस शासित हिमाचल में हुई मौतों पर संवेदना प्रकट करना, इसे आपकी धूर्तता कहूँ या ढोंग.
— Sweti स्वीटी (@IMSweti) August 13, 2017
#GorakhpurTragedy #YogiAdityanath #ModiMustSpeak One more #cartoon
Follow #LIVE updates here: https://t.co/s3vTrzn70t pic.twitter.com/j2O21oBVKP— MANJUL (@MANJULtoons) August 12, 2017
सर दो शब्द गोरखपुर पर भी कह देते या इस लिए नही कहे कि चुनाव हिमाचल में है गोरखपुर में नही।
— संदीप शुक्ला (@sandeep1175) August 13, 2017
नौटंकी शुरू… गोरखपुर में 60 बच्चे मरे आपकी सरकार की लापरवाही से उसपे कोई दुख व्यक्त नही किया आपने।
— द क्लेवर् इडियट (@idiot5991) August 13, 2017
सूत्रो से खबर है कि मोदी जी का नेटपैक खत्म हो गया है इसलिए #गोरखपुर पर ट्वीट नही किये,15 अगस्त को #लालकिले पर चढ़कर दहाड़े मार मारकर रोएंगे
— Jamshed Adil (@JamshedAdiLIyc) August 14, 2017
कैसा देश का चौकीदार मिला है !गोरखपुर में 100 मासुम बच्चो की जान चली गई और एक भी tweet नहीं आया मोदी का
— Sohail (@alamsohail743) August 14, 2017
15 अगस्त आ रहा है भाईयो जरा मोदी जी से सावघान रहना क्योकि लाल किले पर वो कहेगें गोरखपुर से मेरा पुराना रिश्ता है हो सकता है घडियाली आसू भी pic.twitter.com/7JSSeSsE5R
— Rajender Singh (@rajendersingh56) August 14, 2017
@officekiran भाइयो 15 अगस्त को मोदी जी फिर से रो सकते हैं.. गोरखपुर से मेरा पुराना नाता है और बार बार मुझे रोना आता है..!!@officekiran pic.twitter.com/TzBY6ur5pi
— @vasu sharma (@Vasusdev1) August 14, 2017
https://twitter.com/realkeerthi/status/896743769617293312