उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने गांधी को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के लिए उनसे बातचीत की थी। नौकरशाह से लेकर राजनयिक राजदूत के लंबे अनुभव के धनी गांधी लेखन और बौद्धिक जगत में भी अपनी खास पहचान रखते हैं।
बताया जा रहा है कि गोपाल गांधी के बाद दूसरा नाम पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार का है लेकिन कई विपक्षी नेता मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं। हालांकि माना जा रहा है कि राष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने को लेकर सोनिया गांधी ममता बनर्जी और मयावती से भी इसी महीने में मुलाकात कर सकती हैं।