भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार होमी व्यारावाला को गूगल ने डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि, यादगार क्षणों को कैमरे में किया था कैद

0

भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार होमी व्यारावाला को गूगल ने एक खूबसूरत डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है। होमी व्यारावाला को भारत के ब्रिटिश शासन से आजाद होने की अवधि के दौरान देश के बदलाव के दौर की तस्वीरें खींचने के लिए जाना जाता है। आम तौर पर पुरुष प्रधान माने जाने वाले इस पेशे में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी।गूगल के डूडल में व्याराल्ला की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर बनाई गई हैं, जिसमें वह लोगों की भीड़ के बीच अपने कैमरे से फोटो खींचते हुए दिखाई दे रही हैं। गुजरात के नवसारी की रहने वाली व्यारावाला जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स में आगे की पढ़ाई करने से पहले सेंट जेवियर कॉलेज से डिप्लोमा करने के लिए मुंबई आई। फोटोग्राफी की दुनिया से उनकी पहचान टाइम्स ऑफ इंडिया में फोटोग्राफर उनके पति मानेकशॉ व्यारावाला ने कराई।

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक व्यारावाला ब्रिटिश सूचना सेवा में काम करने के लिए गई और वह अपनी साइकिल से दिल्ली के एक छोर से दूसरे छोर तक घूमी। उनका मानना था कि एक अच्छी तस्वीर की अहम बात सही समय, कम्पोजिशन और कोण होता है।

उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि, एक ही समय पर 15 लोग एक चीज की तस्वीर खींच रहे होते हैं और सबकी अपनी शैली होती हैं लेकिन कोई एक ही होता है जो सही क्षण और सही कोण से तस्वीर खींच पाता है।

फोटो पत्रकार के तौर पर उन्होंने उस क्षण की तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर अमर कर दिया था जब देश के आजाद होने के बाद 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर ध्वज फहराया गया। उन्होंने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु और लाल बहादुर शास्त्री के अंतिम संस्कार के क्षणों को भी अपने कैमरे में कैद किया।

उन्होंने महारानी एलिजाबेथ और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहावर की भारत की यात्रा की यादगार तस्वीरें भी खींचीं। व्यारावाला को वर्ष 2011 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। उनका वर्ष 2012 में गुजरात के वडोदरा में 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

Previous articleBJP से इस्तीफा देने वाले सांसद नाना पटोले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अहमदाबाद में साझा करेंगे मंच
Next article…जब भूख मिटाने सड़क किनारे पाव भाजी खाने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, वीडियो हुआ वायरल