गोवा के MLA पर नेपाली लड़की के रेप का आरोप

0

गोवा के निर्दलीय विधायक बबूश मोंसरेटे पर कुछ सप्ताह पहले एक युवा नेपाली किशोरी को खरीदने और उसके साथकरने का आरोप लगा है।

लड़की की उम्र सोलह वर्ष बताई गयी है। पुलिस को दिये बयान में लड़की ने बताया कि विधायक मोंसरेटे ने उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया और बाद में अपने बंगले पर ले जाकर दुष्‍कर्म किया। बयान के मुताबिक अगली सुबह जब लड़की उठी तो उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। उसके कपड़े खून से सने हुए थे और मोंसरेटे उसकी बगल में निर्वस्त्र बैठे हुआ था।

एनडीटीवी के मुताबिक नेपाल की रहने वाली 16 साल की लड़की ने पुलिस को बताया कि सौतेली मां और एक अन्य महिला ने उसे विधायक मोंसरेटे को बेच दिया था।

गौरतलब है कि इससे पहले गोवा के शिक्षा मंत्री का पद संभाल चुके मोंसरेटे को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था। किशोरी को फिलहाल बच्‍चों के लिए सरकार की ओर से संचालित घर में रखा गया है। सूत्रो के मुताबिक मोंसरेटे को जल्द ही गिरफ्तार कर मानव तस्करी का केस चलाया जा सकता है। हालांकि विधायक ने इन आरोपों से इनकार किया है।

Previous articleहंदवाड़ा छेड़छाड़ पीड़िता के पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Next article“Narendra Modi government had no role in the transfer of Justice KM Joseph”