तहलका पत्रिका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल को रेप के मामले में गोवा की अदालत ने किया बरी

0

यौन उत्पीड़न के मामले में तहलका मैगजीन के संस्थापक और मशहूर पत्रकार तरुण तेजपाल को रेप के मामले में गोवा की अदालत ने बरी कर दिया है। तरुण तेजपाल पर पिछले 8 साल से मामला चल रहा है। तरुण तेजपाल मई 2014 से जमानत पर बाहर हैं।

तरुण तेजपाल
फाइल फोटो

बता दें कि, तहलका पत्रिका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल पर नवंबर 2013 में गोवा के एक फाइव स्टार रिजॉर्ट में एक सम्मेलन से इतर एक जूनियर सहयोगी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद 30 नवंबर 2013 को उन्हें गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। वहीं, मामले की कार्रवाई करते हुए गोवा पुलिस ने फरवरी 2014 में उनके उनके खिलाफ 2846 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी।

Previous articleपश्चिम बंगाल: BJP सांसद अर्जुन सिंह को भ्रष्‍टाचार मामले में CID का नोटिस, 25 मई को हाजिर होने का आदेश
Next articleउत्तर प्रदेश: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के सोशल मीडिया सेल के कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी आपबीती; पूर्व IAS अधिकारी ने सूचना मंत्रालय पर लगाया गड़बड़ी का आरोप