सोशल मीडिया पर वायरल हुई गोवा के मुख्यमंत्री की नहाने वाली यह तस्वीर

0

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के बाद गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर में पारसेकर फॉरेस्ट रिजॉर्ट पूल पर से शून्य में झांकते हुए रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री की यह तस्वीर जिस कैप्शन के साथ पहले डाली गई थी, उसे बाद में बदल दिया गया। हालांकि, तब तक सीएम सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके थे। पारसेकर की इस तस्वीर में पहले ‘रिलेक्सिंग आफ्टर इलेक्शन्स, गेस हू, गेस वेर?’ (चुनाव के बाद सुकून, पहचानिए कौन, सोचिए कहां?) कैप्शन दिया गया था।


यह तस्वीर के पोस्ट होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कॉमेन्ट करने लगे। फिर तस्वीर का कैप्शन बदलकर ‘प्रकृति से मुलाकात, एक अच्छा अनुभव’ डाला गया। कुछ लोगों ने तस्वीर पर सीएम का मजाक उड़ाता, तो वहीं कुछ यूजर्स ने पारसेकर को छुट्टियों का लुत्फ उठाने का हकदार माना।

 

Previous articleSpectacular collapse leaves India in deep trouble at home, Aussies take 298 runs lead on second day
Next articlePlastic surgery gone wrong? Ayesha Takia becomes subject of Twitter conversation