यूपी: बंदूक की नोक पर बीच मंडप से दुल्हे को उठा ले गई प्रेमिका, समारोह में फैला सन्नाटा

0

प्रेमिका ने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। महिला को अशोक की शादी की जानकारी हुई तो वह उसने शादी समारोह में जाने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटने पर दूल्हे के पिता राम हेत यादव का इस पूरी घटना पर अफसोस जताते हुए कहना था कि उन्हें अपने बेटे के किसी और लड़की से संबंधों की कोई जानकारी नहीं है।

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही और दोनों की लोकेशन पता लगाने की कोशिश कर रही है। अभी तक दूल्हे अशोक यादव का कोई सुराग नहीं मिला है।दूल्हे के अपहरण की सनसनी के बीच धीरे-धीरे मामला साफ हुआ तो पता चला कि दूल्हे को उठाने वाली युवती बांदा की रहने वाली है।

1
2
Previous articleबंगाल निकाय चुनाव में भी ममता का जादू बरकरार, BJP की उम्मीदों को लगा झटका
Next articleRamdev meets Raj Thackeray in Mumbai