उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी हौरान हो जाएंगे जहां एक युवती ने शादी के मंडप से दूल्हे बने अपने प्रेमी का बंदूक के बल पर अपहरण कर लिया। शादी के इस समारोह में हर तरफ हंसी-खुशी का माहौल था, लेकिन इस घटना के बाद वहां पर कोहराम मच गया और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।
photo- आज तकमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की शादी के मंडप में गाड़ी से कुछ लड़को के साथ आई और विवाहस्थल पर पहुचती है और दूल्हे को तमंचे के बल परलेकर फरार हो जाती है, बताया जा रहा कि महिला प्रेमी की शादी और उसके द्वारा दिए गए धोखे से नाराज थी। जिस वजह से उसने यह कदम उठाया, यह वाकया 15 मई रात का बताया जा रहा है।
ख़बरों के मुताबिक, बांदा निवासी अशोक यादव एक प्राइवेट क्लीनिक में नौकरी करता है। उसी दौरान उसे क्लीनिक में ही काम करने वाली एक महिला से प्रेम हो गया,जिसके बाद दोनों ने शादी का वादा किया। कुछ महीने के बाद अशोक के परिवारवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी,जिसके बाद वह प्रेमिका से कटने लगा।