ये लड़की एक ट्वीट से हुई प्रसिद्ध, PM मोदी और सलमान खान के ट्वीट से भी ज्यादा किया गया रिट्वीट

0

आज के लोग फैमस होने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, कुछ पोस्ट तो सोशल मीडिया पर इस तरह से वायरल हो जाते है कि, इसका अंदाजा उसको भी नही होता है जो अपना पोस्ट शेयर करता है। जी हां ऐसा हि कुछ हुआ नम्रता दत्ता के साथ हुआ। नम्रता ने अपने ट्विटर अकाउंट  @candinam से एक ट्वीट किया, जो तीन दिनों में 110722 बार रीट्वीट हो चुका है और इसे 341505 लाइक भी मिल चुके हैं। इतना ही नही कई लोग तो अब उसकी नकल भी करने लगे हैंं।

दिलचस्प बात यह है कि नम्रता ने यह ट्वीट आठ फरवरी को किसी दूसरे के पेज से कॉपी किया था। शुरु में तो नम्रता इसे अपना बता रही थीं, लेकिन बाद में उसने कॉपी की बात कबूल ली। एक ट्वीट की बदौलत नम्रता दत्ता सोशल मीडिया पर चर्चित हो गई। आलम यह है कि उनका ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सलमान खान के ट्वीट से भी ज्यादा बार रिट्वीट हो चुका है। ट्विटर पर @candinam हैंडल से नम्रता दत्ता ने ट्वीट किया, ‘अपने एक्स से 10 साल बाद बात की। उसने पूछा, मिस या मिसेज? मैंने जवाब दिया- डॉक्टर.’

 

 

Previous articleUP इलेक्शन: पहले चरण के चुनाव में आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों की सूची में BJP नंबर वन
Next articleBSF जवान का एक और वीडियो हुआ वायरल, DG के सामने ही बैखौफ होकर बयां किया अपना दर्द