आज के लोग फैमस होने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, कुछ पोस्ट तो सोशल मीडिया पर इस तरह से वायरल हो जाते है कि, इसका अंदाजा उसको भी नही होता है जो अपना पोस्ट शेयर करता है। जी हां ऐसा हि कुछ हुआ नम्रता दत्ता के साथ हुआ। नम्रता ने अपने ट्विटर अकाउंट @candinam से एक ट्वीट किया, जो तीन दिनों में 110722 बार रीट्वीट हो चुका है और इसे 341505 लाइक भी मिल चुके हैं। इतना ही नही कई लोग तो अब उसकी नकल भी करने लगे हैंं।
दिलचस्प बात यह है कि नम्रता ने यह ट्वीट आठ फरवरी को किसी दूसरे के पेज से कॉपी किया था। शुरु में तो नम्रता इसे अपना बता रही थीं, लेकिन बाद में उसने कॉपी की बात कबूल ली। एक ट्वीट की बदौलत नम्रता दत्ता सोशल मीडिया पर चर्चित हो गई। आलम यह है कि उनका ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सलमान खान के ट्वीट से भी ज्यादा बार रिट्वीट हो चुका है। ट्विटर पर @candinam हैंडल से नम्रता दत्ता ने ट्वीट किया, ‘अपने एक्स से 10 साल बाद बात की। उसने पूछा, मिस या मिसेज? मैंने जवाब दिया- डॉक्टर.’
Spoke to my ex after 10 years. "Miss or Mrs.?" He asks
Dr. I said.
— Namrata Datta (@candinam) February 8, 2017
*spoke to my ex after 10 years*
"Miss or Mrs?"
Depends on what you're talking about. As in- you MISS me but I'm already MRS to someone else.— DISPENSABLE (@awryaditi) February 10, 2017
Spoke to my ex after 10 ye…
*realizes doesnt have an ex*
*doesnt have a current either*
*hugs pillow tighter, cries & goes back to sleep*— ???? ??????????? (@ItsAnilsTweet) February 10, 2017