उत्तर प्रदेश के बहराइच के जंगल से पुलिस को आठ साल की एक ऐसी लड़की मिली है,जो बंदरों के झुंड में रहती है और जिसका व्यवहार सामान्य इंसानों की तरह नहीं है। बच्ची की हरकतें जानवरों जैसी हैं। वह न तो बोलती है और न ही इंसानों जैसा व्यवहार करती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बहराइच में गश्ती के दौरान पुलिस की एक टीम को यह लड़की बंदरों के साथ मोतीपुर रेंज के कटरनियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में दिखाई दी। इस मामले की जानकारी देते हुए दारोगा सुरेश यादव ने कहा जब उन्होंने इस लड़की को बचाने की कोशिश की तो वह बंदरों के साथ बहुत ही खुश नजर आई।
Girl found in Katarniaghat forests of Uttar Pradesh's Bahraich two months back with habits similar to that of animals. pic.twitter.com/7lQlDYjF6V
— ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2017
दारोगा ने कहा जब हमने उसके पास जाना चाहा तो वहां मौजूद सभी बंदर हमपर चिल्लाने लगे और लड़की भी हमपर चिल्लाई। उन्होंने कहा कि काफी मशक्कत करने के बाद हम लड़की को वहां से निकालने में कामयाब हुए। इसके बाद हमने लड़की को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जिला अस्पताल में करीब 2 महीने तक चले इलाज से बच्ची के रहन-सहन में मामूली सुधार आया है। वह अब स्वस्थ तो होने लगी है, लेकिन उसे गोद लेने को कोई तैयार नहीं है। चाइल्ड लाइन ने भी बच्ची को रखने से इनकार कर दिया है।
अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि वह जानवरों की तरह ही बिना हाथ का इस्तेमाल किए सीधे मुंह से खाना खाती है। इसके साथ ही उसे पैरों से चलाने की कोशिश की जाती है लेकिन वह जानवरों की तरह हाथ और पैर का इस्तेमाल करके चलती है।
She has marks on her skin, looks like she has lived with animals for quite some time. Now she is better & healthy, showing improvement: CMO pic.twitter.com/Km8hMQe8ox
— ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2017