गुजरात : बीजेपी नेता के बेटे पर दलित लड़की ने लगाया कथित रूप से बलात्कार का आरोप

0

19 साल की एक दलित लड़की ने कथित रूप से आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर एक बीजेपी नेता के बेटे ने होटल में उसके साथ बलात्‍कार किया। इस संबंध में डीएसपी एमआर शर्मा का कहना है कि बीजेपी नेता पार्टी के पटड़ी तालुका इकाई का अध्‍यक्ष है।

पिछली रात इस लड़की ने पटड़ी पुलिस स्‍टेशन में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई. उसमें आरोप लगाया गया कि 23 साल का बिट्टू पटेल ने शादी का झांसा देकर उसको एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

इस मामले में पुलिस अधिकारी शर्मा ने कहा, ”ये दोनों ही स्‍कूली दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं और पटड़ी टाउन में एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि पटेल ने शादी की बात कहकर उसके साथ रेप किया।
भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पटेल के खिलाफ अत्‍याचार निरोधक एक्‍ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Previous articleNo plans for quota to economically weak in general category: Government
Next articleShah Rukh Khan thinks demonetisation will not affect ‘Raaes’