करणी सेना के प्रमुख सूरज पाल अमू का अनुयायी होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने अजन्मे बच्चों को उनकी मां की कोख से खींचकर जान से मारने की धमकी दी है। आपत्तिजनक बयानबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ठाकुर शेखर चौहान के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, चौहान को उत्तर प्रदेश में करणी सेना के राज्य प्रमुख होने का दावा करते हुए यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह सूरज पाल अमू का एक वफादार अनुयायी है। वह आगे कहते हैं, ”मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय सूरज पाल अमू के निर्देश पर यहां आया हूं। हमने नियमों का पालन किया है।” इसके बाद चौहान यह कहते हुए डराने-धमकाने की धमकी देते हैं कि वह अजन्मे बच्चों को मारने से पहले उनकी मां के गर्भ से बाहर निकालने से नहीं हिचकिचाएंगे।
उन्होंने आगे कहा, “अगर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमू) आदेश जारी करते हैं, तो फायरिंग (पिस्तौल की) एक छोटी सी बात है.. अगर हिंदू धर्म के लोगों को एक चोट तक आ गई या हमारे गुरु जी को आ गई तो हम बच्चों को उनकी मां के पेट से निकालकर मार देंगे।” इसके बाद उनके समर्थक जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगाने सगते है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर चौहान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लग गए, कई लोगों ने गिरफ्तारी की भी मांग की। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने बाद में चौहान की हिरासत में एक तस्वीर के साथ एक बयान ट्वीट किया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने वायरल वीडियो पर ध्यान दिया और चौहान को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो गत मार्च में डासना देवी मंदिर को लेकर हुए प्रकरण के दौरान का है। किसी ने तीन माह बाद उसे वायरल किया है।
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) June 9, 2021