जर्मन राजनीतिज्ञ आर्थर वैग्नर ने इस्लाम कुबूल कर लिया है। आर्थर वैग्नर अक्सर सार्वजनिक रूप से मुसलामानों और इस्लाम के खिलाफ प्रचार किया करते थे। साथ ही उन्होंने इस मुस्लिम विरोधी पार्टी से भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
आर्थर वैग्नर अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (AfD) पार्टी के सदस्य थे। लंदन के स्काई न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के सितंबर 2017 अभियान के दौरान इस्लाम विरोधी नारे लगाए गए थे।
पार्टी के एक प्रवक्ता डैनियल फ्रिस ने बर्लिनर ज़ितुंग को बताया कि श्री वैगनर भी दूसरे धर्म का चुनाव कर सकते हैं, उन्होंने दो हफ्ते पहले बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। डैनियल फ्रिस का कहना है कि, वैगनर ने अपनी इच्छा से राज्य बोर्ड से 11 जनवरी को इस्तीफा दे दिया था। बाद में इस बात का पता चल पाया कि, उन्होंने इस्लाम कुबूल कर लिया है।
बीबीसी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लाम कुबूल करने वाले आर्थर वैग्नर मूल रुप से रूस के रहने वाले है और पहले वह जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल के क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) पार्टी के थे।
वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इस्लाम धर्म में उनका स्वागत कर रहे है।