जनरल और कैप्टन के बीच जंग का गवाह बनेगा पटियाला

0

पटियाला के मैदानों में एक भीषण चुनावी जंग लड़ी जा रही है जिसमें एक ओर हैं पूर्व सैन्य प्रमुख और दूसरी ओर हैं पूर्व कैप्टन जो इस भूमि पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए कमर कस के तैयार हैं।

पटियाला विधानसभा सीट, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह का गढ़ है जिन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित किया है। इस जंग में उनके सामने हैं सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल के जनरल :सेवानिवृत्त: जेजे सिंह जबकि यहां आम आदमी पार्टी भी जीत की उम्मीद लगाए बैठी है।

भाषा की खबर के अनुसार, अमरिंदर इस सीट से तीन बार विजयी रहे हैं और हर बार उन्होंने मतों के और अधिक अंतर से जीत हासिल की है। वर्ष 2012 में वह 40,000 मतों से जीते थे वह भी तब जब इस निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने महज दो ही बार दौरा किया था। पहली बार, नामांकन भरने के लिए और दूसरी बार वह एक जनसभा को संबोधित करने के लिए यहां आए थे।

इस बार भी वह यहां केवल एक ही बार, 17 जनवरी को नामांकन भरने के दौरान ही नजर आए हैं।

नामांकन भरने से पहले वह किला मुबारक, काली माता मंदिर और दुखनिवारण गुरूद्वारे गए। इसके बाद उन्होंने एक खासा सफल रोड शो किया।

Previous articleEx-minister E Ahamed faints during President’s address
Next articleModi government a complete failure in job creation: Rahul Gandhi