दिवंगत शीशराम ओला पर विवादित टिप्पणी के लिए गौरव भाटिया ने मांगी माफी; अलका लांबा ने ‘भाजपा का राष्ट्रीय गधा’ बता साधा निशाना; रागिनी नायक ने भी कसा तंज

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया को एक टीवी शो के दौरान जाट समुदाय के सबसे बड़े नेताओं में से एक दिवंगत शीशराम ओला को लेकर विवादित टिप्पणी करने के लिए सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे गौरव भाटिया ने अब ट्विटर के जरिए माफी मांगी है। उनके माफी मांगने पर कांग्रेस नेता अलका लांबा और रागिनी नायक ने भाजपा नेता पर निशाना साधा है। अलका लांबा ने गौरव भाटिया को भाजपा का राष्ट्रीय गधा बताया तो वहीं रागिनी नायक ने उन्हें थूक कर चाटने वाला तक कह दिया।

गौरव भाटिया

दरअसल, हिंदी समाचार चैनल ‘आज तक’ पर लाइव टीवी डिबेट पर गौरव भाटिया ने राजस्थान के दिवंगत राजनेता का जिक्र करते हुए कहा, “जो पार्टी सरकार बनाती है उसका एक ही उद्देश्य होता है कि वो संगठन का कैसे मजबूत करें। मोदी सरकार ने युवाओं को मौका दिया। मुझे याद है कि जून 2013 में कांग्रेस के मंत्रिमंडल विस्तार में 85 उम्र के सीसराम ओला जी को शामिल गया था। ‘जिनका हिल गया था पुर्जा, उनमें मनमोहन सिंह जी ढूंढ रहे थे ऊर्जा’। हमारे लिए जनता का हित सर्वोपरि है और उसी को ध्यान में रखकर ये मंत्रिमंडल विस्तार किया गया है।”

शीशराम ओला पर अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रवक्ता विपक्ष के निशाने पर आ गए थे। भाजपा प्रवक्ता को अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से निंदा का सामना करना पड़ रहा। सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने के बाद गौरव भाटिया ने अपने इस बयान के लिए माफी मांगते हुए ट्वीट किया।

भाजपा प्रवक्ता ने रविवार (11 जुलाई) को अपने ट्वीट में लिखा, “स्वर्गीय शीशराम ओला जी एक महान व्यक्तित्व थे, मेरे द्वारा की गई टिप्पणी उनके संदर्भ में नहीं थी। हमारे देश और समाज के लिए उनका योगदान सम्मान के पात्र हैं और कुछ नहीं।” अपने इस ट्वीट के साथ भाटिया ने हाथ जोड़ने वाला एक इमोजी भी शेयर किया है।

गौरव भाटिया के इस ट्वीट पर भी कई कांग्रेस के नेताओं ने तंज भी कसा। अलका लांबा ने तंज कसते हुए लिखा “ऊँट आख़िर पहाड़ के नीचे आ ही गई। पर यह तो गधा है। #SisRamOla जी को सीस झुकता। ढेचुं ढेचुं कर माफ़ी मांगता भाजपा का राष्ट्रीय गधा।”

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक भी गौरव भाटिया पर तंज कसने में पीछे नहीं रहीं। उन्होंने गौरव भाटिया के उस माफी वाले ट्विटर पर लिखा, “थूक के चाटना इनकी आदत है।”

वहीं, एक अन्य नेता ने अपने ट्वीट में लिखा, “गौरव भाटिया यह मात्र भूल नही सुनियोजित साजिश थी जो तुमने देश के अनुकरणीय कद्दावर नेता श्री सीस राम ओला जी, जो जाट समुदाय से है उनका उपहास किया। दर्द तो किसान आंदोलन मे जाटों की मुख्य भूमिका का था। भाजपा से आपका निष्कासन ही यह सिद्ध करेगा कि ये आपके निजी विचार थे भाजपा के नही।”

बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स भी गौरव भाटिया पर निशाना साध रहे है।

 

Previous articleबिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 41 लाख रुपये लूटे, विरोध करने पर मारी गोली
Next articleउत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण कानून: VHP ने योगी सरकार से जनसंख्या नियंत्रण विधेयक के मसौदे से एक बच्चे के मानदंड को हटाने को कहा