उन्होने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) खाली सिलन्डर दिया है, गैस का इंतजाम तो हम कर रहे है : अखिलेश यादव

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज़ कसे। अखिलेश ने कहा कि उन्होने खाली सिलन्डर दिया है, गैस का इंतजाम तो हम कर रहे है। मुख्यमंत्री के मुताबिक समाजवादी पेंशन के जरिये गरीबों के सिलन्डर में गैस भरी जाएगी।

अखिलेश यादव विश्वविधालय और मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने सोमवार को बलिया आए थे। समाचार पत्र हिंदुस्तान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को मजदूर नंबर एक बताए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम न तो नंबर एक हैं और न ही दस। गरीबों के बेच कम करने के मामले में समाजवादी हमेशा नंबर एक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई को उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा। यह योजना उन परिवारों को दी जाएगी जो गरीबी रेखा से नीचे हैं।

Previous articleAgusta Westland case accused appointed on the board of Emaar MGF
Next articleहवन पर रोक से नाराज युवक ने नीतीश कुमार पर फेंकी चप्पल