महाराष्ट्र: बदलापुर में फैक्टरी में गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी, लोगों को सांस लेने में हुई दिक्कत; कई लोगों की तबीयत बिगड़ी

0

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर में एक रसायन फैक्टरी में गैस का रिसाव होने से उसके आसपास रहने वाले लोगों को कुछ घंटों तक सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। बदलापुर एमआईडीसी के शिरगांव आपटेवाडी के 3 किमी से ज्यादा के इलाके में इंडस्ट्रियल गैस के रिसाव हो गया। गैस के रिसाव होने से कई स्थानीय लोगो की तबीयत बिगड़ गई।

महाराष्ट्र

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार देर रात को हुई और एक घंटे के भीतर ही रिसाव को बंद कर दिया गया। ठाणे महानगरपालिका की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, ‘‘बदलापुर (पूर्व) की शिरगांव एमआईडीसी में फैक्टरी में रात करीब 10 बजकर 22 मिनट पर गैस रिसाव की सूचना मिली। सल्फ्यूरिक एसिड और बेंजिल एसिड के अत्यधिक गर्म होने से रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण यह घटना हुई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इसके परिणामस्वरूप फैक्टरी के आसपास तीन किलोमीटर के इलाके में रह रहे निवासियों ने कुछ घंटों तक सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत की।’’ उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद बदलापुर नगर परिषद से दमकल की दो और शिरगांव एमआईडीसी से एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और रिसाव को ठीक किया।

कदम ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे तक हालात काबू में कर लिए गए। इस घटना से किसी को भी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है।

गैस का रिसाव होने की खबर के बाद शुरू में लोगों में भगदड़ मच गई। लोग गैस रिसाव के प्रभाव से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागते दिखे। घटना के बाद कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत, उल्टी, मितली,आंख में जलन की शिकायत हुई। इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। इलाके में माहौल शांत हो गया है। (इंपुट: भाषा के साथ)

 

Previous articleगूगल ने कन्नड़ भाषा को बताया ‘भारत की सबसे भद्दी भाषा’, नाराजगी के बाद मांगी माफी
Next articleपश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने केंद्र के ‘कारण बताओ’ पत्र का दिया जवाब